Site icon | छपरा टुडे डॉट कॉम | #ChhapraToday.com

खेलते समय हुआ हादसा, चचेरे भाई ने पिस्टल से चलाई गोली, 12 साल के बच्चे की मौत

पटना: बिहार की राजधानी पटना में शनिवार को एक दर्दनाक हादसा होगा. शहर में गोली लगने से एक बच्चे की मौत हो गई. दरअसल, पटना सिटी के बाईपास थाना क्षेत्र के कर्मलीचक इलाके में खेल-खेल में चचेरे भाई ने गोली चला दी. गोली लगने से एक 12 साल के बच्चे की मौत हो गई. हादसे के बाद इलाके में हड़कंप मच गया. परिजनों को जब घटना की खबर हुई तो बच्चे को फौरन इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया. गंभीर रूप से घायल बच्चे को इलाज के लिए एनएमसीएच में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

घटना से गुस्साए मृतक के परिजनों और स्थानीय लोगों ने आरोपी युवक की जमकर धुनाई भी कर दी. बाद में पुलिस ने मौके पर पहुंचकर काफी मशक्कत के बाद आरोपी युवक को भीड़ से बाहर निकाला. आरोपी युवक को बचाने के क्रम में बाईपास थानाध्यक्ष समेत तीन चार पुलिसकर्मी भी मामूली रूप से घायल हो गए. पुलिस ने घायल आरोपी को इलाज के लिए एमएनसीएस में भर्ती कराया है, जहां उसका इलाज चल रहा है.

मृतक की पहचान बाईपास थाना क्षेत्र के कर्मलीचक निवासी परशुराम शाह के 12 वर्षीय पुत्र कारा कुमार के रूप में की गई है. बताया जाता है कि कारा कुमार अपने घर से कुछ ही दूरी पर अपने कुछ दोस्तों के साथ खेल रहा था. इसी दौरान हथियार से लैस उसका चचेरा भाई राजीव कुमार मौके पर पहुंच गया. पिस्तौल और गोली दिखाने के क्रम में ही अचानक से गोली चल गई, जो सीधे कारा कुमार को जा लगी. आनन-फानन में घायल कारा कुमार को इलाज के लिए एनएमसीएच में भर्ती कराया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. बाईपास थानाध्यक्ष संजीत कुमार सिन्हा ने आरोपी युवक के पास से घटना में प्रयुक्त पिस्टल और कारतूस बरामद कर लिए जाने की बात दोहराई है. घटना के बाद से मृतक के परिवार में कोहराम मचा है.

Exit mobile version