Site icon | छपरा टुडे डॉट कॉम | #ChhapraToday.com

संगठित भ्रष्टाचार के कारण ही नीति आयोग की रैंकिंग में लगातार सबसे निचले पायदान पर है बिहार: कांग्रेस

10 साल में सम्बन्धित विभागों में हुए खर्च को लेकर श्वेत पत्र जारी करे सरकार: कुन्तल

पटना: नीति आयोग की रिपोर्ट में इस वर्ष भी एसडीजी इंडेक्स पर बिहार के सबसे निचले पायदान पर आने के बाद कांग्रेस ने नीतीश सरकार पर निशाना साधा है. बिहार कांग्रेस के प्रवक्ता कुंतल कृष्ण ने कहा कि पिछले 3 साल से लगातार नीति आयोग की रैंकिंग में सबसे निचले पायदान पर बिहार है. इसका मुख्य कारण राज्य में फैला सिस्टमैटिक लूट व संगठित भ्रष्टाचार है. कांग्रेस प्रवक्ता में कहा कि सूबे में 15 साल से भाजपा-जदयू का शासन है और 7 साल से तो डबल इंजन की सरकार है. उसके बाद भी बिहार विकास के हर पायदान पर देश में सबसे नीचे है. उन्होंने उपेंद्र कुशवाहा की विशेष राज्य के दर्जा वाली बात को हास्यास्पद बताया और कहा कि विशेष राज्य का दर्जा नहीं मिलने को बिहार के पिछड़ेपन का कारण बताना भाजपा व जदयू के नूरा कश्ती का उदाहरण है.

उन्होंने जदयू पर निशाना साधते हुए कहा कि विशेष राज्य की मांग असल मुद्दे से जनता का ध्यान भटकाने की कोशिश है. कांग्रेस प्रवक्ता ने कहा कि 15 साल के भाजपा जदयू शासन में लगभग सारे महत्वपूर्ण विभाग मसलन अर्बन डेवलपमेंट, पीएचईडी, स्वास्थ्य, वन व पर्यावरण भाजपा के पास रहे हैं. उन्होंने जदयू को सलाह देते हुए कहा कि बिहार के पिछड़ेपन का असल कारण जानने के लिए सरकार को पिछले 10 वर्षो में इन विभागों में खर्च हुए भारी भरकम बजट की जांच करायी जानी चाहिए. साथ ही साथ उन्होंने सरकार से मांग किया कि एसडीजी गोल की रैंकिंग में लगातार भारत मे फिसड्डी रहने पर सरकार सम्बन्धित विभागों पर एक श्वेत पत्र जारी करे.

Exit mobile version