Site icon | छपरा टुडे डॉट कॉम | #ChhapraToday.com

कोरोना संकट: स्वास्थ्य मंत्री मंगल पाण्डेय ने NMCH में व्यवस्थाओं का लिया जायजा

Patna: कोरोना संकट के बीच बिहार में स्वास्थ्य व्यवस्थों पर लगातार उठ रहे सवालों के बाद सरकार के स्वास्थ्य मंत्री हरकत में आये है. स्वास्थ्य मंत्री मंगल पाण्डेय ने गुरुवार को नालंदा मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल (एनएमसीएच) का दौरा किया है.

मीडिया में लगातार ख़बरों के चलने के बाद स्वास्थ्य मंत्री की नींद टूटी है और वे अब निरीक्षण करने पहुँचे. एनएमसीएच पहुंचे स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने इंतजामों का जायजा लिया. कोरोना संकट के इस दौर में उन्होंने पहली बार एनएमसीएच का दौरान किया है.

गौरतलब है कि कोरोना संक्रमण बिहार में तेजी से फ़ैल रहा है. ऐसे में सरकार की सुस्ती के कारण संक्रमण के मामलों में काफी बढ़ोतरी हुई है. जिसके बाद आम लोगों ने आवाज़ उठानी शुरू कर दी है. सरकार भी बैक फूट पर है. अब डैमेज कण्ट्रोल की कवायद शुरू हुई है और स्वास्थ्य मंत्री हरकत में आये है.

Exit mobile version