Site icon | छपरा टुडे डॉट कॉम | #ChhapraToday.com

बिहार में कोरोना संक्रमण के नए मामले 7 हजार से कम, रिकवरी दर भी बढ़कर हुई 88 प्रतिशत

पटना: बिहार में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना के नए मामले 7000 से नीचे पहुंच गए हैं. कोरोना मरीजों का रिकवरी दर में भी बहुत ज्यादा सुधार हुआ है और यह 87.89 प्रतिशत पहुंच गया है.

स्वास्थ्य विभाग द्वारा रविवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक राज्य में 6,894 नए कोरोना संक्रमित मरीजों की पहचान हुई है. पटना में सर्वाधिक 1,103 नए कोरोना संक्रमित मिले. जबकि 24 जिलों में सौ से अधिक नए कोरोना संक्रमितों की पहचान हुई.

पिछले 24 घंटे में राज्य में 1 लाख 20 हजार 271 सैंपल की कोरोना जांच की गई. अबतक कुल 5,72,987 मरीज ठीक हुए हैं. वर्तमान में कोविड-19 के एक्टिव मरीजों की संख्या 75,089 है.

Exit mobile version