Site icon | छपरा टुडे डॉट कॉम | #ChhapraToday.com

बिहार में तेजी से बढ़ रहे कोरोना के मामले

बिहार में कोरोना की रफ्तार बढ़ती जा रही है. यहां पिछले 24 घंटों के दौरान 133 नए कोरोना संक्रमितों की पहचान की गई है. जिसके बाद राज्य में कोरोना के सक्रिय मरीजों की संख्या अब 774 पहुंच गई है. वहीं पिछले 24 घंटों में कोरोना से संक्रमित 52 मरीज स्वस्थ हो गए हैं. अकेले पटना जिले में 80 नए संक्रमित पाये गये हैं. जो की राज्य में सबसे अधिक है. पटना के अलावा अरवल में चार, औरंगाबाद में एक, बांका में चार, भागलपुर में नौ, भोजपुर में एक, दरभंगा में दो, पूर्वी चंपारण में एक, गया में 11, गोपालगंज में एक, जहानाबाद में एक, कटिहार में दो, मधेपुरा में एक, मधुबनी में एक, मुंगेर में दो, मुजफ्फरपुर में एक, पूर्णिया में एक, रोहतास में तीन, सहरसा में तीन और समस्तीपुर जिले में चार नये संक्रमित पाये गये हैं.

इसके साथ ही राज्य में कोरोना के एक्टिव मरीजों की संख्या अब 774 हो गयी है जिसमें 751 लोग होम आइसोलेशन में हैं. वहीं पिछले 24 घंटों में 52 संक्रमित मरीज स्वस्थ हो गये हैं. इधर संक्रमण को लेकर राज्यभर में कुल 85716 सैंपलों की जांच की गयी. स्वास्थ्य विभाग की ओर से कोविड वैक्सीनेशन महाअभियान के तहत सोमवार को शाम सात बजे तक छह लाख 22 हजार लोगों को टीका दिया गया है.

Exit mobile version