Site icon | छपरा टुडे डॉट कॉम | #ChhapraToday.com

पटना में मेट्रो के निर्माण की जल्द मिलेगी मंजूरी

Patna: राजधानी पटना में मेट्रो की सौगात जल्द ही मिलने वाली है. मेट्रो के लिए निर्माण का रास्ता भी साफ़ हो गया है. इसके लिए सूबे की नितीश सरकार जुलाई माह में पटना मेट्रो का डीपीआर केंद्र को भेज देगी. इससे पहले कैबिनेट से नगर विकास विभाग डीपीआर को पास करा लेगी. डीपीआर जाते ही केंद्र से निर्माण के लिए स्वीकृति जल्द मिलनी तय है.

हालाँकि राजधानी पटना में कई सालों से मेट्रो निर्माण को लेकर चर्चा हो रही है . लेकिन जमीनी स्तर पर अभी तक कार्य नही हुए थे. कई बार डीपीआर भी बना जिस पर करोड़ों राशि सरकार की खर्च हुई लेकिन जमीन पर काम नहीं उतर सका. उसके बाद केंद्र सरकार ने मेट्रो के लिए कई नए प्रावधान भी कर दिए. केंद्र के नये शर्तों के बाद फिर से डीपीआर बनाया गया है जिसे इसी महीने कैबिनेट से पास कराकर केंद्र सरकार को भेज दिया जाएगा.

नगर विकास विभाग के प्रधान सचिव चैतन्य प्रसाद के अनुसार मुख्यमंत्री और विभागीय मंत्री ने केंद्र सरकार से बातचीत कर ली है डीपीआर जाते ही केंद्र से जल्द स्वीकृति मिल जाएगी.

Exit mobile version