Site icon | छपरा टुडे डॉट कॉम | #ChhapraToday.com

मुख्यमंत्री ने रक्षाबंधन पर्व के अवसर पर प्रदेश एवं देशवासियों को दी शुभकामनाएं

Patna: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने रक्षाबंधन के पावन अवसर पर प्रदेश एवं देशवासियों को शुभकामनाएं दी हैं. मुख्यमंत्री ने कहा है कि रक्षाबंधन भाई-बहन के बीच प्यार एवं स्नेह का त्योहार है रक्षाबंधन के दिन बहनें अपने भाई की कलाई पर रक्षा सूत्र बांधती हैं और बदले में भाई जीवन भर की रक्षा करने का वचन देते हैं.

राज्य सरकार महिलाओं की सुरक्षा एवं महिला सशक्तिकरण के लिए प्रतिबद्ध है. आज के दिन हम सभी को महिलाओं की सुरक्षा एवं उनके सशक्तिकरण के लिए संकल्प लेना चाहिए.

वर्तमान में कोरोना वायरस के संक्रमण को देखते हुए प्रत्येक व्यक्ति का सचेत रहना नितांत आवश्यक है. कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव का सबसे अच्छा उपाय सोशल डिस्टेंसिंग है. आपके सहयोग से ही हमें महामारी से निपटने में सफलता मिलेगी.

Exit mobile version