Site icon | छपरा टुडे डॉट कॉम | #ChhapraToday.com

अधिकारी परिस्थिति के अनुसार हर जरूरी कदम उठाएं: मुख्यमंत्री

पटना: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आज जिले के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ कोरोना संक्रमण को लेकर बैठक की.
सीएम ने इस बैठक में अफसरों से कहा कि राज्य में कोरोना का संक्रमण अभी और बढ़ सकता है. ऐसे में अधिकारी परिस्थिति के अनुसार हर जरुरी कदम उठायें.
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से कोरोना महामारी को लेकर उच्चस्तरीय समीक्षा बैठक की।सीएम ने कहा कि हर हाल में ऑक्सीजन की आपूर्ति करनी है, दवा के साथ-साथ ऑक्सीजन की पर्याप्त उपलब्धता रखें ताकि कोरोना मरीजों को किसी प्रकार की कोई समस्या नहीं हो. सरकारी अथवा निजी अस्पतालों में ऑक्सीजन की जो जरुरत है उसको पूरा करने के लिए हर जरूरी कदम को उठाया जाये.
मुख्यमंत्री ने अफसरों को कहा कि कोरोना के बढ़ते मामलों को लेकर हर पहलु पर गंभीरता से विचार करें और परिस्थिति के अनुसार जरूरी कदम उठायें. उन्होंने कहा कि कोरोना टेस्ट की संख्या को बढ़ायी जाये.
सीएम ने  कहा कि कोरोना संक्रमण के मामले प्रतिदिन तेजी से बढ़ रहे हैं. स्पेशलिस्ट के अनुसार कोरोना का संक्रमण अभी और बढ़ सकता है. अन्य राज्यों में चुनाव के लिए जो पुलिसवाले गए हैं, उनके वापस लौटने पर हर किसी की कोरोना टेस्ट कराई जाये. मुख्यमंत्री इस महामारी से लड़ने के लिए आयुष और यूनानी डॉक्टरों, रिटायर्ड डॉक्टरों की भी सहयोग लेने का निर्देश दिया.
सीएम ने अधिकारियों को कहा कि ऑक्सीजन सिलिंडर की बर्बादी और बेवजह भंडारण न हो, इसका ध्यान रखें. दवा के साथ-साथ ऑक्सीजन की उपलब्धता पर्याप्त रखें. ताकि किसी भी मरीज को कोई समस्या नहीं हो.
इस बैठक में नीतीश कुमार को स्वास्थ्य विभाग के प्रधान प्रत्यय अमृत ने राज्य में कोरोना के वर्तमान हालात की जानकारी दी. उन्होंने कहा कि पॉजिटिविटी रेट, एक्टिव केस, कोरोना टेस्ट का अपडेट सीएम को दिया.
Exit mobile version