Site icon | छपरा टुडे डॉट कॉम | #ChhapraToday.com

भाजपा प्रदेश कार्यालय के बाहर राजद और बीजेपी कार्यकर्ताओं में झड़प

पटना: बीजेपी के प्रदेश कार्यालय के बाहर बुधवार को राजद और बीजेपी कार्यकर्ताओं के बीच झड़प हो गई. झड़प में आधा दर्जन लोग घायल हो गये. बीजेपी कार्यालय में मौजूद लोगों के अनुसार राजद के लोगों ने एकाएक पत्थरबाजी शुरू कर दी और कई गाड़ियों के शीशे तोड़ दिये.

इस मामले में भाजपा नेताओं ने डीजीपी पी के ठाकुर से मुलाकात कर कार्रवाई की मांग की है.

इस मामले पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने आरोप लगाया है कि स्वास्थ्य मंत्री तेजप्रताप यादव के निर्देश पर सरकार की जानकारी में राजद के गुंडों ने भाजपा प्रदेश के कार्यालय पर सुनियोजित तरीके से लाठी, रॉड, पत्थर, और शराब की खाली बोतलों से हिंसात्मक हमला किया. जिसमे भाजपा के आधे दर्जन कार्यकर्त्ता घायल हो गए.

उन्होंने कहा कि भाजपा ने जो लालू परिवार की एक हज़ार करोड़ से अधिक की बेनामी संपत्ति का खुलासा किया है, उससे बौखला कर राजद के लोगों ने यह कायरतापूर्ण और शर्मनाक हमला किया है.

उन्होंने कहा कि जब लालू-राबड़ी के 15 साल के जंगल राज में लालू के गुंडे नहीं डरा सके तो अब क्या डरना है.

Exit mobile version