Site icon | छपरा टुडे डॉट कॉम | #ChhapraToday.com

महापर्व छठ: पटना एयरपोर्ट से छपरा और मुजफ्फरपुर के लिए चलेगी बस, जानिए समय

Patna: बिहार पथ परिवहन विभाग द्वारा पटना एयरपोर्ट से वैशाली, छपरा और मुजफ्फरपुर के लिए सीधी बस सेवा गुरुवार से शुरू होगी. छठ पर्व के अवसर पर छठ व्रतियों और श्रद्धालुओं के सुविधा को ध्यान में रखते हुए बिहार राज्य पथ परिवहन निगम द्वारा बस का परिचालन शुरू किया जा रहा है.

परिवहन सचिव संजय कुमार अग्रवाल ने बताया कि छठ पर्व के मौके पर काफी संख्या में बिहारवासी दिल्ली-मुंबई और अन्य शहरों से आते हैं. उन लोगों को घर तक पहुंचने में किसी तरह की परेशानी ना हो इसके लिए छपरा मुजफ्फरपुर के लिए पटना एयरपोर्ट से बस सेवा शुरू की जा रही है. जो हाजीपुर से होकर गुजरेगी.

जानिए समय

एयरपोर्ट से छपरा के लिए बस सुबह 8:30 बजे खुलेगी, इसके बाद दूसरी बस 12:30 बजे और तीसरी बस 3:30 बजे खुलेगी. एयरपोर्ट से मुजफ्फरपुर के लिए पहली बस 10:00 बजे, दूसरी बस बस 2:00 बजे और तीसरी बस शाम 6:00 बजे खुलेगी, जो गांधी मैदान हाजीपुर होते हुए मुजफ्फरपुर जाएगी.

प्रतिदिन 3 बस पटना एयरपोर्ट से मुजफ्फरपुर, छपरा और वैशाली के लिए खुलेगी.

Exit mobile version