Site icon | छपरा टुडे डॉट कॉम | #ChhapraToday.com

छपरा से पटना रेल यात्रा आरम्भ, यात्रियों में उत्साह

कभी पानी के जहाज के सहारे बिहार की राजधानी पटना का सफ़र तय करने वाले छपरा जिला के लोगों का आज ट्रेन के माध्यम से राजधानी तक पंहुचने का वर्षों का सपना पूरा हो गया है.

भारतीय रेल ने आज उत्तर बिहार से पाटलिपुत्र तक रेल सफ़र को सुगम बनाने वाले बहुप्रतीक्षित सोनपुर-दीघा रेलपुल पर ट्रेन परिचालन को हरी झंडी दे दी.बुधवार से सोनपुर-दीघा पुल पर नियमित ट्रेन चलेगी.पूर्व मध्य रेलवे ने उत्तर बिहार को दक्षिण बिहार से जोड़कर भारतीय रेल में एक स्वर्णिम युग की शुरुआत की.

छपरा से पटना जाना हुआ आसान-सोनपुर-दीघा पुल पर ट्रेनों के परिचालन से छपरा/सीवान से पाटलिपुत्र(पटना) तक रेल सफ़र बहुत आसान हो गया है.रेलवे द्वारा प्रतिदिन गोरखपुर-सोनपुर पैसेंजर ट्रेन (55007/55008) को पटना तक चलाया जाएगा.गाड़ी संख्या 55008 गोरखपुर रात 1:20 बजे चलकर सुबह 8:40बजे छपरा पंहुचेगी और छपरा से 8:50 प्रातः से खुलकर 10:30 बजे पहलेजा घाट होते हुए 10:45 बजे पटना जंक्शन पंहुचेगी.

सोनपुर-दीघा रेलखंड पर ट्रेनों के परिचालन से छपरा समेत पूरे उत्तर बिहार के लोगों में खासा उत्साह है.आने वाले दिनों में हर व्यक्ति पटना का सफ़र ट्रेन से करने को उत्सुक है.इस रेलपूल के शुरू हो जाने से गांधी सेतु पर अक्सर लगने वाली जाम की समस्या जरूर कुछ कम होगी साथ ही पुल पर वाहनों का बोझ भी कम होगा.

Exit mobile version