Chhapra: वैशाली जिला के लालगंज थाना में थानेदार के घर आर्थिक अपराध इकाई के द्वारा छापेमारी की गई. थानेदार के सरकारी आवास घर समेत तीन ठिकानों पर छापेमारी हुई. बताया जाता है कि अवैध शराब के कारोबार में इनकी संलिप्तता है और शराब कारोबार से काफी कमाई की है. इनके ऊपर आय से अधिक संपत्ति का मामला चल रहा था.
लालगंज थानेदार के खिलाफ 30 नवंबर को भ्रष्टाचार निरोधक अधिनियम के तहत केस दर्ज किया गया. इसके बाद कोर्ट से सर्च वारंट लेने के बाद तीन ठिकानों पर बुधवार से छापेमारी चल रही है. लालगंज थाना परिसर स्थित आवास और कार्यालय छपरा शहर में स्थित आवास व सोनपुर के रघुनाथपुर स्थित पैतृक मकान पर छापेमारी की गई है.