Site icon | छपरा टुडे डॉट कॉम | #ChhapraToday.com

छपरा कचहरी वाया मशरक, थावे होकर लखनऊ जाना हुआ आसान, सांसद दिखाएंगे ट्रेन को हरी झंडी

Chhapra: सारण वासियों को छपरा लखनऊ एक्सप्रेस के रूप में तोहफा मिला है. छपरा कचहरी वाया मशरक, थावे होकर लखनऊ जाना अब आसान होगा. 11 अक्टूबर को महाराजगंज सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल और सारण सांसद राजीव प्रताप रूडी छपरा-लखनऊ एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे.

ट्रेन सप्ताह में फिलहाल 3 दिन सोमवार, बुधवार और शुक्रवार चलेगी. छपरा कचहरी से शाम 6:50 पर ट्रेन खुलेगी और भाया मशरक, थावे, तमकुही रोड, पडरौना, कप्तानगंज, गोरखपुर, बस्ती, मनकापुर, गोंडा, बाराबंकी, बादशाह नगर होते हुए सुबह 8:15 पर लखनऊ पहुंचेगी.

ट्रेन में कोचों की संख्या 20 होगी. जिनमें एसएलआर दो, एसी 3 टायर टू, स्लीपर क्लास 6, सामान्य कोच 10 होंगे.

Exit mobile version