छपरा: छपरा आरा नदी पुल का उद्घाटन आगामी 11 जून को किया जायेगा और इसी के साथ ही पहलेजा दीघा रेल सह सड़क पुल का भी उद्घाटन किया जायेगा. उक्त बातें सूबे के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने राजेंद्र स्टेडियम में आयोजित जनसभा को संबोधित करते हुए कही. उन्होंने कहा कि सूबे की राजधानी से जोड़ने में छपरा आरा पुल और पहलेजा दीघा सड़क पुल लाइफ लाइन की तरह काम करेगा. दोनों पुल का कम लगभग पूरा हो चूका है विभाग को निर्देश दे दिए गये है जिसके अनुसार 11 जून को दोनों पुल का उद्घाटन किया जायेगा. उद्घाटन तिथि को लेकर तेजस्वी यादव ने कहा कि मुख्यमंत्री नितीश कुमार अपने रेल मंत्री के कार्यकाल के दौरान पहलेजा दीघा पुल की शुरुआत की थी.
पूर्वमुख्यमंत्री लालू यादव ने भी अपने रेल मन्त्री के कार्यकाल के दौरान पहलेजा दीघा पुल पर सड़क पुल बनाने की सौगात दिया था. पहलेजा दीघा पुल निर्माण में दोनों ही लोगो का अहम् योगदान रहा है और 11 जून को ही लालू यादव जी का जन्मदिन भी है तो इससे बेहतर जन्मदिन का उपहार और क्या हो सकता है. उन्होंने इसे जन्मदिन का तोहफ़ा और राज्य को सौगात बताया.