बिहार में आठ मेडिकल कॉलेज के लिए केंद्र ने राज्य को दिया 1090 करोड़ रुपये

बिहार में आठ मेडिकल कॉलेज के लिए केंद्र ने राज्य को दिया 1090 करोड़ रुपये

-राज्यसभा में सुशील कुमार मोदी के प्रश्न पर सरकार का जवाब

पटना: भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) कोटे के राज्यसभा सदस्य सुशील कुमार मोदी के एक प्रश्न के उत्तर में मंगलवार को केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण राज्य मंत्री डॉक्टर भारती प्रविण पवार ने बताया कि बिहार में कुल आठ मेडिकल कॉलेज पूर्णिया, छपरा, समस्तीपुर, सीतामढ़ी, झंझारपुर, सीवान, बक्सर, जमुई में केंद्र की सहायता से खोलने की स्वीकृति दी गई है। इसमें प्रथम चरण में पूर्णिया, छपरा एवं समस्तीपुर के लिए 189 करोड़ प्रति मेडिकल कॉलेज की दर से कुल 567 करोड़ की स्वीकृति दी गई है जिसमें 340 करोड़ केंद्र ने अपना हिस्सा बिहार सरकार को उपलब्ध करा दिया है।

दूसरे चरण में सीतामढ़ी, झंझारपुर, सीवान, बक्सर, जमुई के लिए प्रति मेडिकल कॉलेज 250 करोड़ की लागत से कुल 1250 करोड़ की स्वीकृति दी गई है जिसमें से 750 करोड़ केंद्रीय हिस्सा राज्य को उपलब्ध करा दिया गया है। यानी कुल 8 मेडिकल कॉलेज के लिए केंद्र ने अपना हिस्सा 1090 करोड़ राज्य को दे दिया गया है। निर्माण का कार्य राज्य सरकार को कराना है।

0Shares
A valid URL was not provided.

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें