Site icon | छपरा टुडे डॉट कॉम | #ChhapraToday.com

CBSE की 10वीं और 12वीं बोर्ड की परीक्षा 9 मार्च से

नई दिल्ली: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने 10वीं और 12वीं की परीक्षा की तिथि घोषित कर दी है. परीक्षा 9 मार्च 2017 से शुरू होंगी. चुनाव के कारण बोर्ड ने ये परीक्षा एक हफ्ते आगे बढ़ा दी है. इससे छात्रों को परीक्षा की तैयारी करने का और समय मिल जाएगा.

10वीं की परीक्षाएं 22 मार्च तक चलेंगी और 12वीं की परीक्षाएं 25 मार्च तक चलेंगी.

इस बार क्लास 10वीं के 16 लाख 67 हजार 573 छात्र परीक्षा में सम्मिलित हो रहे हैं. जबकि 2016 में छात्रों की संख्या 14 लाख 91 हजार 371 थी.

यहाँ देखे 10वीं की डेट शिट
http://cbse.nic.in/newsite/attach/date%20sheet%20of%20class%20X%20-%202017.pdf

यहाँ देखे 12वीं की डेट शिट

http://cbse.nic.in/newsite/attach/datesheet%20of%20class%20XII%20exam%202017.pdf

Exit mobile version