Site icon | छपरा टुडे डॉट कॉम | #ChhapraToday.com

सुशांत सिंह राजपूत केस: बिहार सरकार ने की CBI जांच की सिफारिश

Patna: अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत आत्महत्या मामले में बिहार पुलिस और महाराष्ट्र पुलिस के बीच तल्खियों के बीच बिहार सरकार ने इस मामले की जांच सीबीआई से कराने की सिफारिश कर दी है.

बिहार सरकार के मुखिया नीतीश कुमार ने इसे लेकर आदेश दे दिया है. जल्द ही इस मामले की जांच सीबीआई अपने हाथों में लेगी और मामले की परतें खोलने शुरू हो जाएंगे.

आपको बता दें कि इसके पहले पटना में केस दर्ज होने के बाद बिहार पुलिस की टीम मुंबई जांच के लिए पहुंची थी. जिसमें मुंबई पुलिस के द्वारा कोई सहयोग नहीं मिलने की बातें कही जा रही थी. उसके बाद बिहार सरकार ने अपने एक आईपीएस अधिकारी को जांच के लिए मुंबई भेजा था जिन्हें मुंबई में कोविड का हवाला देते हुए क्वारन्टीन कर दिया गया था. अब इस मामले की गंभीरता को ध्यान रखते हुए सुशांत सिंह राजपूत के पिता के के सिंह के मांग पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सीबीआई से जांच कराने की सिफारिश की है.

Exit mobile version