बिहार की चार सीटों पर होने वाले उपचुनाव का प्रचार थमा, त्रिकोणीय मुकाबला होने की संभावना

बिहार की चार सीटों पर होने वाले उपचुनाव का प्रचार थमा, त्रिकोणीय मुकाबला होने की संभावना

पटना, 11 नवम्बर (हि.स.)। बिहार की चार सीटों पर होने वाले उपचुनाव के लिए शाम पांच बजे प्रचार-प्रसार का शोर थम गया। उपचुनाव के लिए 13 नवम्बर यानी बुधवार को वोटिंग होनी है। इस बार राज्य की बेलागंज, इमामगंज, तरारी और रामगढ़ विधानसभा सीट पर उपचुनाव होने हैं। राजग और महागठबंधन के अलावा जन सुराज के आने से इस बार त्रिकोणीय मुकाबला होने की संभावना है। ऐसे में सभी पार्टियों ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी है।

चारों निर्वाचन क्षेत्रों में से गया जिले के बेलागंज विधानसभा क्षेत्र में सबसे अधिक 14 उम्मीदवार चुनावी मैदान में हैं। रामगढ़ से सबसे कम पांच उम्मीदवार मैदान में हैं, जबकि तरारी विधानसभा में 10 उम्मीदवार और इमामगंज सीट पर 09 उम्मीदवार मैदान में हैं। इनके अलावा कई निर्दलीय उम्मीदवार भी मैदान में हैं। 23 नवंबर को मतगणना के बाद चुनाव का परिणाम सामने आएगा।

रामगढ़ विधानसभा सीट की बात करे तो यहां से राजद ने प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह के बेटे अजित सिंह को राजद ने अपना उम्मीदवार बनाया है। अजित सिंह के बड़े भाई सुधाकर सिंह के लोकसभा चुनाव में बक्सर से सांसद बनने के बाद यह सीट खाली हुई थी। भाजपा ने यहां से पूर्व विधायक अशोक सिंह को मैदान में उतारा है। दोनों के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिल सकती है।

अलावा तरारी विधानसभा सीट सीपीआई (एमएल) के खाते में आई है। सीपीआई (एमएल) ने यहां से राजू यादव को उम्मीदवार बनाया है। पहले से भी यह सीट सीपीआई (एमएल) के कब्जे में रही है। भाजपा ने यहां से सुनील पांडेय के बेटे विशाल प्रशांत को उम्मीदवार बनाया है। जबकि, जनसुराज की ओर से यहां से किरण देवी अपना किस्मत आजमा रही हैं।

इमामगंज सीट की बात करें तो यह सीट राजग के साथी हम के पास गई है। यहां से हम ने केंद्रीय मंत्री जीतनराम मांझी की बहू दीपा मांझी को उम्मीदवार बनाया है। राजद ने यहां से राकेश रौशन को अपना उम्मीदवार बनाया है। यह सीट जीतनराम मांझी के सांसद बनने के बाद यह सीट खाली हुई थी। इस सीट पर हम का कब्जा रहा है। बेलागंज में करीब तीन दशक से राजद का कब्जा रहा है। राजद विधायक सुरेंद्र यादव के सांसद बनने के बाद बेलागंज सीट खाली हुई है, जिसके बाद हो रहे उपचुनाव के लिए राजद ने सुरेंद्र यादव के बेटे विश्वनाथ यादव को उम्मीदवार बनाया है। वहीं राजग की ओर से यह सीट जदयू के खाते में हैं। जदयू ने इस सीट से मनोरमा देवी को उम्मीदवार बनाया हैं। जबकि, जनसुराज ने बेलागंज से खिलाफत हुसैन को टिकट दिया है।

0Shares
A valid URL was not provided.

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें