छपरा सहित इन जिलों से खुलेंगी दूसरे राज्यों के लिए बसें

छपरा सहित इन जिलों से खुलेंगी दूसरे राज्यों के लिए बसें

पटना: राज्य सरकार के दिशा-निर्देश पर अब पटना के बाद छोटे शहरों से दूसरे राज्यों के लिए बस सेवा शुरू होगी. योजना के प्रथम चरण में राजगीर, गया, छपरा, पूर्णिया व मुजफ्फरपुर जैसे शहरों से छत्तीसगढ़ व पश्चिम बंगाल के लिए बसें चलायी जायेंगी. इसको लेकर बिहार राज्य पथ परिवहन निगम ने प्रस्ताव तैयार किया है और अगले एक सप्ताह में होने वाली बैठक में इसकी स्वीकृति भी मिल जायेगी.

इसके बाद इस योजना से जुड़े वाहन मालिकों को परमिट दिया जायेगा. इस योजना के बाद छोटे – छोटे शहरों से देश के किसी कोने में जाना बहुत आसान होगा. विभागीय अधिकारियों के मुताबिक अभी दूसरे राज्यों में जाने के लिए सभी शहरों से बस की सुविधा नहीं है. ऐसे में सभी को बड़े शहरों तक आना पड़ता है. इस कारण से लोगों को परेशानी होती है.

भागलपुर से कोलकाता वाया दुमका, वर्धमान होते हुए बस चलाने का प्रस्ताव तैयार है. पटना से दुर्गापुर के लिए बस चलेगी, जो औरंगाबाद, हजारीबाग और धनबाद होते हुए आया-जाया करेगी. वहीं, छपरा से सिलीगुड़ी के बीच चलेगी. इसका रूट हाजीपुर, बेगूसराय होते हुए पूर्णिया हाेगा. साथ ही, पटना से सिलीगुड़ी के बीच चलने वाली बस मुजफ्फरपुर और पूर्णिया होकर चलेगी. बिहार से छत्तीसगढ़ के बीच अंतरराज्यीय बस सेवा चलाने का निर्णय लिया गया है, जो पटना से अंबिकापुर के बीच होगी.पटना से कुनकुरी , तो बक्सर से जसपुर के बीच बस चलेगी.

रक्सौल से सिलीगुड़ी के बीच मोतिहारी, दरभंगा व प्रतापगंज होते हुए बसें चलेंगी. बेतिया से सिलीगुड़ी के बीच मोतिहारी व दरभंगा होकर बस चलेगी.गया के वजीरगंज से हजारीबाग, आसनसोल, दुर्गापुर व वर्धमान होते हुए कोलकाता, पूर्णिया से फरक्का, मालदा होते हुए कोलकाता के बीच बस चलेगी.

वहीं, पटना से गया होते हुए गया व आसनसोल होते हुए हावड़ा, मुजफ्फरपुर से धनबाद, दुर्गापुर व वर्धमान होते हुए हावड़ा, राजगीर से हजारीबाग, धनबाद, दुर्गापुर व वर्धमान होते हुए कोलकाता, बांका से पूर्णिया, दालकोला होते हुए सिलीगुड़ी तक बस चलाने का प्रस्ताव तैयार किया गया है.

भागलपुर से धनबाद, हल्दिया व वर्धमान होते हुए कोलकाता, गया से चतरा, धनबाद व आसनसोल होते हुए कोलकाता, पटना से औरंगाबाद, हजारीबाग व धनबाद होते हुए दुर्गापुर, तो पटना से बख्तियारपुर, पूर्णिया होते हुए सिलीगुड़ी के बीच बस सेवा शुरू करने का निर्णय लिया गया है.

सहरसा से पूर्णिया व दालकोला होते हुए सिलीगुड़ी, मोतिहारी से मुजफ्फरपुर, पूर्णिया होते हुए सिलीगुड़ी, छपरा से हाजीपुर, बेगूसराय व पूर्णिया होते हुए सिलीगुड़ी, पटना से मुजफ्फरपुर व पूर्णिया होते हुए सिलीगुड़ी, राजगीर से बिहारशरीफ, बख्तियारपुर व पूर्णिया होते हुए सिलीगुड़ी, पटना से दालकोला होते हुए किशनगंज, पटना से पूर्णिया व किशनगंज होते हुए ठाकुरगंज, पूर्णिया से दालकोला होते हुए रायगंज, पटना से जहानाबाद, गया, शेरघाटी, औरंगाबाद, डाल्टेनगंज व रामानुजगंज होते हुए अबिंकापुर के बीच बस चलाने का निर्णय लिया गया है.

आरा से विक्रमगंज, सासाराम, औरंगाबाद, डालटेनगंज व रामानुजगंज होते हुए अंबिकापुर, डिहरी से औरंगाबाद, डालटेनगंज, लोहरदगा व गुमला होते हुए जसपुर, छपरा से पटना, औरंगाबाद, डालटेनगंज, अंबिकापुर व घाटघरी होते हुए कोरबा, पटना से सिमडेगा, गुमला, चतरा, डोभी, गया व जहानाबाद होते हुए कुनकुरी, बक्सर से सासाराम, डिहरी, औरंगाबाद, डालटेनगंज, लातेहार, चंदवा व गुमला होते हुए जसपुर, बेगूसराय से बख्तियारपुर, रांची व सिमडेगा होते हुए कुनकुरी, मुजफ्फरपुर से पटना, बख्तियारपुर, हजारीबाग, रामगढ़ी, रांची व गुमला होते हुए जसपुर के बीच बस चलेगी.

0Shares
A valid URL was not provided.

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें