Site icon | छपरा टुडे डॉट कॉम | #ChhapraToday.com

पटना से काठमांडू के लिए बस सेवा शुरू, नीतीश कुमार ने हरी झंडी दिखाकर किया रवाना

Patna: पड़ोसी देश नेपाल की यात्रा करना अब आसान हो गया है. अब जब इच्छा हो आप पड़ोसी देश नेपाल की राजधानी काठमांडू तक की यात्रा काफी सहूलियत से कर सकते हैं.

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पटना और नेपाल के बीच बस सेवा का शुभारंभ कर दिया है. श्री कुमार ने नेपाल जाने वाली बसों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया.

परिवहन सचिव संजय कुमार अग्रवाल ने बताया कि परिवहन विभाग बोधगया से काठमांडू और पटना से जनकपुर के बीच बस सेवा शुरू किया गया है. दोनों रूटों पर आठ बसें चलेगी.

विदेश मंत्रालय ने पीपीपी मोड पर बिहार और नेपाल के बीच बस सेवा शुरू करने की अनुमति दे दी थी. सभी बसों को परमिट मिल गई है.

चार बसें पटना और जनकपुर जबकि चार बसें बोधगया और काठमांडू के बीच चलेंगी. एक बस में करीब 44 एसी सीटें है.

यह बस पटना-जनकपुर की बसें पटना, मुजफ्फरपुर, सीतामढ़ी भिट्ठा मोड़ होते हुए जनकपुर जाएंगी.

वहीं बोधगया-काठमांडू की बसें गया, पटना, हाजीपुर, मुजफ्फरपुर, मोतिहारी, रक्सौल, वीरगंज होते काठमांडू जाएंगी.

बोधगया से काठमांडू का किराया करीब 1250 रुपए, पटना से जनकपुर का किराया 275 रुपए और पटना से काठमांडू का किराया 1015 रुपए है.

पटना से सवार होने वाले यात्री 200 किमी. भारत व 200 किमी. नेपाल में यात्रा करेंगे.

Exit mobile version