Site icon | छपरा टुडे डॉट कॉम | #ChhapraToday.com

बजट सत्र: 23 फ़रवरी से होगा शुरू, 25 को रेल बजट, 29 को आम बजट होगा पेश

नयी दिल्ली: संसद का बजट सत्र 23 फ़रवरी से शुरू होगा. इस दौरान आम बजट और रेल बजट पेश किया जायेगा. 25 फ़रवरी को रेल बजट और 29 फ़रवरी को आम बजट पेश किया जायेगा. गृह मंत्री राजनाथ सिंह की अध्यक्षता में हुई संसदीय मामलों की मंत्रिमंडल समिति की बैठक में यह फैसला किया गया.

संसदीय मामलों के मंत्री एम वेंकैया नायडू ने सीसीपीए की बैठक के बाद संवाददाताओं से कहा कि संसद का बजट सत्र 23 फरवरी से शुरू होगा. रेल बजट 25 फरवरी को पेश किया जाएगा. आर्थिक सर्वेक्षण 26 फरवरी को और आम बजट 29 फरवरी को पेश होगा. उन्होंने कहा कि बजट सत्र का पहला हिस्सा 16 मार्च को समाप्त होगा जबकि दूसरा हिस्सा 25 अप्रैल से 13 मई तक चलेगा.

वेंकैया ने कहा कि ऐसे सुझाव सामने आए थे कि पांच राज्यों में आसन्न चुनाव के मद्देनजर बजट सत्र के मध्य अवकाश की अवधि में कटौती की जाए लेकिन सरकार और अन्य राजनीतिक दल पूरा सत्र चाहते हैं. उन्होंने कहा कि हमें उम्मीद है कि बजट सत्र सकारात्मक होगा और देश को विकास के पथ पर आगे ले जाने में सहायक होगा और गरीबों, युवाओं और समाज के अन्य वर्ग के लोगों के कल्याण पर केंद्रित होगा.

Exit mobile version