Site icon | छपरा टुडे डॉट कॉम | #ChhapraToday.com

अपनी मांग को लेकर पटना में प्रदर्शन कर रहे बीटीएससी उम्मीदवारों पर पुलिस ने किया लाठीचार्ज

Patna: Candidates who appeared for the Bihar Technical Service Commission (BTSC) exam stage a protest against the satate government over the cancel their vacancy in Patna, Thursday Feb 23, 2023 Photo/Aftab Alam Siddiqui

पटना: पटना में पुलिस ने बिहार तकनीकी सेवा आयोग (बीटीएससी) उम्मीदवारों पर गुरुवार को लाठीचार्ज किया है।

इन उम्मीदवारों का रिजल्ट 4 साल से पेंडिंग है। इसे जारी करने की मांग को लेकर गुरुवार सुबह से ये सड़कों पर उतरे थे। दिन के एक बजे ये उम्मीदवार भाजपा ऑफिस का घेराव करने जा रहे थे। इसी दौरान पुलिस ने उन्हें रोका। इसके बाद कुछ लोगों ने पुलिस के साथ धक्का-मुक्की शुरू कर दी। पुलिस ने लाठीचार्ज कर सभी को वहां से हटाया। मौके पर भारी पुलिस फोर्स तैनात किया गया है।

सभी उम्मीदवार राजद-जदयू और भाजपा ऑफिस का घेराव करने निकले थे। ये उम्मीदवार पहले भाजपा ऑफिस जा रहे थे। इस प्रदर्शन को लेकर सभी पार्टियों के ऑफिस के बाहर पहले से सुरक्षा व्यवस्था की गई थी।

बिहार तकनीकी सेवा आयोग (बीटीएससी) के जूनियर इंजीनियर पद की परीक्षा देने के बाद भी उम्मीदवार लंबे समय से रिजल्ट का इंतजार कर रहे हैं। आज उनका सब्र टूट गया और अपनी मांगों को लेकर सड़कों पर उतर गए।

Exit mobile version