Site icon | छपरा टुडे डॉट कॉम | #ChhapraToday.com

बिहार बोर्ड ने दिया ग्रेस मार्क्स, पास हुए इंटर के 97,474 और मैट्रिक के 1,21,316 परीक्षार्थी

पटना:  बिहार बोर्ड ने इंटर व मैट्रिक परीक्षा-2021 में एक या दो विषयों में फेल विद्यार्थियों को अतिरिक्त ग्रेस अंक देकर पास कर दिया है. इस निर्णय से इंटर में 97,474 विद्यार्थी और पास हुए हैं. इनमें आर्ट्स के 53,939, कॉमर्स के 1,814, साइंस के 41,691 और वोकेशनल के 30 विद्यार्थी पास हुए हैं.

उस प्रकार अब कुल पास विद्यार्थियों की संख्या 11,46,320 हो गयी है, जो इंटर वार्षिक परीक्षा 2021 में शामिल होने वालों का 85.53% है. इसी प्रकार मैट्रिक परीक्षा में 1,21,316 विद्यार्थी और पास हुए हैं. ग्रेस से पास हुए विद्यार्थियों का रिजल्ट 19 जून शाम पांच बजे जारी कर दिया जायेगा.

स्टूडेंट्स अपना रिजल्ट results.biharboardonline.com पर जाकर देख सकते हैं. इस अवसर पर शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव संजय कुमार एवं बिहार बोर्ड के अध्यक्ष आनंद किशोर उपस्थिति रहेंगे. वहीं, शिक्षा मंत्री की माने तो मौजूदा स्थिति में एक या दो विषय में फेल करने वाले परीक्षार्थियों को विशेष ग्रेस मार्क्स देकर पास किया गया है. बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के प्रस्ताव को शिक्षा विभाग ने हरी झंडी दे दी है. शनिवार की शाम तक सफल परीक्षार्थियों की सूची बोर्ड की वेबसाइट पर जारी कर दी जाएगी.

Exit mobile version