बिहार बोर्ड की इंटर परीक्षा शनिवार को संपन्न हो गई. एक से 13 फरवरी चली इंटर की परीक्षा में कुल 272 परीक्षार्थियों को कदाचार के आरोप में निष्कासित किया गया. 75 फर्जी परीक्षार्थी भी पकड़े गए. इस दौरान राज्यभर के 1,473 सेंटर्स पर 13.50 लाख स्टूडेंट्स ने एग्जाम में हिस्सा लिया. आखिरी दिन साइंस, कॉमर्स और आर्ट्स संकाय के परीक्षार्थियों के लिए अतिरिक्त विषय समूह के अंतर्गत विभिन्न भाषा की परीक्षा आयोजित की गई.
बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के अध्यक्ष आनंद किशोर ने बताया कि सभी जिलों में इंटर परीक्षा का आयोजन कड़ाई के साथ हुआ. इसमें सभी जिलों के जिलाधिकारी, एसपी, केंद्राधीक्षक समेत तमाम शैक्षणिक कर्मियों ने बेहतर काम किया है. सभी के सहयोग से परीक्षा को सही से संचालित और संपन्न कराने में मदद मिली. परीक्षा के लिए बनी गाइडलाइंस को भी सही से फॉलो कराने में सफलता मिली है