Site icon | छपरा टुडे डॉट कॉम | #ChhapraToday.com

BPSC ने 56वीं से 59वीं संयुक्त मुख्य परीक्षा का रिजल्ट किया जारी

Patna: BPSC ने 56वीं से 59वीं संयुक्त (मुख्य) परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया है. परीक्षा जुलाई 2016 में हुई थी. परीक्षा के रिजल्ट का परीक्षार्थी वर्षों से इंतजार कर रहे थे. मुख्‍य परीक्षा में कुल 1933 अभ्‍यर्थी सफल घोषित किए गए हैं. प्रतियोगिता परीक्षा पास करने वाले सफल अभ्यर्थियों को साक्षात्कार के लिए आमंत्रित किया जाएगा. इसकी तिथि बाद में घोषित की जाएगी.

सफल अभ्यर्थियों की सूची बिहार लोक सेवा आयोग की आधिकारिक वेबसाइट पर अपलोड कर दी गई है.

यहाँ क्लिक कर देखे सूची

प्रारंभिक परीक्षा में 2.27 लाख से अधिक अभ्यर्थी शामिल हुए थे, जिनमें से महज 28308 अभ्यर्थियों को सफल घोषित किया गया. मुख्य परीक्षा आठ से 30 जुलाई और 13 नवंबर 2016 को राजधानी के विभिन्न केंद्रों पर आयोजित की गई थी.

Exit mobile version