Site icon | छपरा टुडे डॉट कॉम | #ChhapraToday.com

जांच के बाद रद्द की गई परीक्षा, सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था प्रश्न पत्र

रविवार को आयोजित की गई बिहार लोक सेवा आयोग की 67वीं PT परीक्षा का प्रश्न पत्र लीक होने के बाद इससे रद्द कर दिया गया है. सोशल मीडिया के अलग अलग ग्रुप पर प्रश्न पत्र परीक्षा से कुछ मिनट पहले ही वायरल होने लग गया था. परीक्षा खत्म होने के बाद वायरल प्रश्न पत्र से मूल प्रश्न पत्र का मिलान कराया गया तो दोनों में एक ही प्रश्न थे.

बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) के संयुक्त सचिव व परीक्षा नियंत्रक अमरेंद्र कुमार ने बताया कि उन्हें पेपर लीक होने की जानकारी टीवी चैनलों द्वारा प्रशारित खबर से हुई. इस मामले में आयोग के अध्यक्ष आरके महाजन ने तीन सदस्यीय जांच कमेटी गठित कर 24 घंटे के अंदर रिपोर्ट देने का निर्देश दिया था. इसके बाद जांच कमेटी ने कुछ घंटों के भीतर ही अपनी रिपोर्ट आयोग के अध्यक्ष को सौंप दी. जिसके बाद परीक्षा रद्द करने का निर्णय लिया गया.

Exit mobile version