Site icon | छपरा टुडे डॉट कॉम | #ChhapraToday.com

BPSC 64वीं संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा का फाइनल रिजल्ट घोषित

Patna: बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) ने 64वीं संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा फाइनल रिजल्ट जारी कर दिया है. अभ्यर्थी अपने नतीजे बीपीएससी की वेबसाइट http://www.bpsc.bih.nic.in पर जाकर चेक कर सकते हैं.

परीक्षा में 1454 अभ्यर्थियों का फाइनल सेलेक्शन हुआ है. परीक्षा के लिए चार लाख 71 हजार अभ्यर्थियों ने आवेदन किया था. बीपीएससी के नोटिफिकेशन के अनुसार 64वीं संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा 1465 पदों के लिए हुई थी. इसकी प्रारंभिक परीक्षा में 19 हजार से अधिक अभ्यर्थी पास हुए थे. जबकि आवेदन करीब तीन लाख हुए थे. वहीं, मुख्य परीक्षा के लिए 18534 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया था. जिसमें से 15 हजार 800 के करीब शामिल हुए थे.

मुख्य परीक्षा का रिजल्ट 16 जुलाई 2020 को जारी हुआ था. इसमें कुल 3779 अभ्यर्थी पास हुए थे. इसके बाद इंटरव्यू हुआ. जिसमें फाइनली 1454 अभ्यर्थी सेलेक्ट हुए.

Exit mobile version