Site icon | छपरा टुडे डॉट कॉम | #ChhapraToday.com

बीपीएससी 65वीं संयुक्त प्रतियोगी परीक्षा में गौरव सिंह ने किया टॉप

पटना: बिहार लोक सेवा आयोग ( बीपीएससी) ने आज 65वीं संयुक्त प्रतियोगी परीक्षा का फाइनल रिजल्ट घोषित कर दिया है। आयोग की 65वीं संयुक्त प्रतियोगी परीक्षा में गौरव सिंह ने टॉप किया है।

इस परीक्षा के फाइनल रिजल्ट का इंतजार लाखों प्रतियोगी को था। आयोग ने अपनी वेबसाइट पर रिजल्ट की सूचना जारी कर दी है। परीक्षा में 422 प्रतियोगियों को सफल घोषित किया गया है। आयोग की ओर से कट ऑफ भी जारी कर दिया गया है। बीपीएससी 65वीं में गौरव सिंह ने टॉप किया है। मेरिट लिस्ट में दूसरे स्थान पर चंदा भारती और तीसरे स्थान पर वरुण कुमार हैं।

उल्लेखनीय है कि मुख्य परीक्षा के बाद साक्षात्कार के लिए 1142 प्रत्याशियों का चयन किया गया था। इसके बाद परीक्षा में 422 प्रतियोगियों को सफल घोषित हुए। आयोग इस परीक्षा के माध्यम से बिहार सरकार के 14 विभागों में कुल 423 रिक्त पदों को भरेगा। बीपीएससी ने अगस्त और सितंबर, 2021 के महीने में साक्षात्कार आयोजित किए थे। इन 423 पदों में से 186 अनारक्षित वर्ग के लिए हैं, 41 ईडब्ल्यूएस के लिए आरक्षित हैं। 53,6,68 एससी और 59 एसटी, ईबीसी और पिछडे़ वर्ग के लिए आरक्षित हैं। एफएफडी के लिए 06 और विकलांगों के लिए 14 पद आरक्षित हैं।

बीपीएससी ने मुख्य परीक्षा 25 से 28 नवंबर, 2020 तक आयोजित की थी। बीपीएससी 65वीं संयुक्त प्रतियोगी मुख्य परीक्षा का परिणाम 01 जुलाई को घोषित किया गया था। परिणाम के अनुसार 1,142 उम्मीदवारों ने मेरिट सूची में स्थान बनाया है। इसके आधार पर उन्हें अगले दौर के लिए शॉर्टलिस्ट किया गया है जो कि साक्षात्कार है।

Exit mobile version