Site icon | छपरा टुडे डॉट कॉम | #ChhapraToday.com

बिहार के मुजफ्फरपुर में सीएम की समाधान यात्रा के पहले मिला टाइमर युक्त बम

पटना/मुजफ्फरपुर, 11 फरवरी (एजेंसी )। बिहार में मुजफ्फरपुर जिले के मिठनपुरा थानान्तर्गत तीन कोठिया मुहल्ला में स्मैक (नशीला पदार्थ) की तस्करी करने वाले आरोपित जावेद अहमद उर्फ सिन्हु, पिता खलील अहमद के कमरे की तलाशी के दौरान मादक पदार्थ (स्मैक) तैयार किए जाने वाले ठोस पदार्थ, एवं उपयोग में लाए जाने वाले मादक पदार्थ, फायर किया हुआ कारतूस का खोखा, टाइमर युक्त तीन इलेक्ट्रॉनिक सर्किट से लैस बम की बरामदगी हुई है।

छापेमारी दल का नेतृत्व कर रहे पुलिस उपाधीक्षक राघव दयाल ने बताया कि इस मामले में मुख्य आरोपी मो जावेद सहित तीन आरोपित को गिरफ्तार किया गया है। इन तीनों से पूछताछ पुलिस अभिरक्षा में लिया गया है। इस गिरोह से जुड़े अन्य सदस्यों की पहचान व धरपकड़ के लिए कार्रवाई तेज कर दी गई है।

आरोपित के घर से बरामद सूची

1. मादक पदार्थ (स्मैक) तैयार किए जाने वाले ठोस पदार्थ- लगभग 600 ग्राम
2. मादक पदार्थ (स्मैक) लगभग 100 पुड़िया
3. फायर किया हुआ कारतूस का खोखा- 05
4. टाइमर युक्त इलेक्ट्रॉनिक सर्किट से लैस बम – 03
5. मोबाईल फोन- 04

Exit mobile version