Site icon | छपरा टुडे डॉट कॉम | #ChhapraToday.com

लोक गायक रामेश्वर गोप ने बोकारो भोजपुरी सम्मेलन में भिखारी के गीतों से मचाया धमाल

छपरा/बोकारो: झारखण्ड के बोकारी में आयोजित भोजपुरी सम्मेलन में मुख्य अतिथि के रूप बोलते हुए महाराजगंज के भाजपा सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल ने रविवार को कहा कि संविधान की आठवीं अनुसूची में शामिल करने की घोषणा कभी भी हो सकती है.

सिग्रीवाल ने कहा कि अनुसूची में शामिल करने की सारी प्रक्रियाएं करीब पूरी कर ली गई है. सांसद ने कहा कि संविधान में शामिल होते ही भोजपुरी भाषा हर क्षेत्र में विकसित हो जाएगी और संघ लोक सेवा में भी भोजपुरी के छात्र परीक्षा में शामिल होने लगेंगे. 

भिखारी ठाकुर जयन्ती पर आयोजित इस सम्मेलन में सारण जिले के लोकगायक रामेश्वर गोप ने भिखारी के बिदेसिया, बेटीबेचवा आदि गीत-संगीत से भी धमाल मचाया.   

Exit mobile version