Site icon | छपरा टुडे डॉट कॉम | #ChhapraToday.com

गंडक नदी में 9 लोगों से भरी नाव पलटी, 2 अब भी लापता

बिहार के बगहा जिले में मूसलाधार बारिश के बीच गंडक नदी में नाव पलट गई है. बताया जा रहा है कि 9 लोग नाव में सवार थे, जिसमें से सात लोगों को रेस्क्यू कर लिया गया है. वहीं दो लोग अब भी लापता है. घटना के बाद स्थल पर पुलिस की टीम पहुंच गई है. बता दें कि पिछले तीन दिनों से बिहार में बारिश का कहर जारी है.

जानकारी के अनुसार आज सुबह नाव पर सवार होकर लोग गंडक नदी के पार सब्जी तोड़ने जा रहे थे. इसी दौरान नाव का संतुलन बिगड़ गया, जिसके कारण सभी लोग धार में बह गए. वहीं नाव चालकों ने सात लोगों का रेस्क्यू कर लिया. वहीं दो लोग अब भी लापता हैं. लापता की पहचान रामजतन पासवान और उनकी पत्नी हंसरजिया देवी के रूप में की गई है.

उफान पर है गंडक- बता दें कि लगातार मूसलाधार बारिश होने की वजह से गंडक नदी उफान पर है. नदी में तेज रफ़्तार से धार बह रही है. हालांकि रेड लाइन से ऊपर अभी तक जल स्तर नहीं पहुंचा है. बिहार में बाढ़ को लेकर पहले से भी आपदा विभाग का अलर्ट जारी है.

Exit mobile version