Site icon | छपरा टुडे डॉट कॉम | #ChhapraToday.com

पटना में नाव पलटी, 24 की मौत, 4-4 लाख रुपये मुआवजा की घोषणा

पटना: पटना में एक बड़ा नाव हादसा हुआ. हादसे में 24 लोगों की मौत की पुष्टि हो चुकी है.

नाव से लोग सबलपुर गंगा दियारा में मकर संक्रांति के अवसर पर आयोजित पतंगबाजी में हिस्सा लेकर लौट रहे थे. तभी हादसे का शिकार हो गयी. लोग उत्सव में शामिल होकर NDRF की नाव से वापस लौट रहे थे, तभी नाव गंगा में पलट गई. हादसे में 24 लोगों की मौत हो गई. कई लोग अब भी लापता बताए जाते हैं. राहत और बचाव में NDRF और SDRF की टीमें लगाई गई हैं.

प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक छोटी सी नाव में 70 से अधिक लोग खड़े थे. नाव की हालत ये थी कि उसमें पांव रखने तक की जगह नहीं थी. बताया जा रहा कि अधिक लोगों के सवार हो जाने से नाव का इंजन खराब हो गया. एसडीआरएफ की टीम देर रात तक रेस्क्यू ऑपरेशन में लगी हुई है.

नीतीश ने दिए जांच के आदेश
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने हादसे की जांच के आदेश दिए हैं. साथ ही मुख्यमंत्री ने गंगा के दियारे में होने वाले सभी कार्यक्रमों को रद्द करने का आदेश दिया है. इस हादसे में मारे गए लोगों के परिवार वालों को 4-4 लाख रुपये मुआवजा देने का ऐलान किया गया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हादसे पर दुख जाहिर करते हुए पीड़ित परिवार के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त की है.

 

 

Exit mobile version