Site icon | छपरा टुडे डॉट कॉम | #ChhapraToday.com

लाल खून का काला कारोबार, तीन गिरफ्तार

किशनगंज: लाल खून का काला कारोबार करने वाले गिरोह का सदर पुलिस ने भंडाफोड़ किया है। एसपी डॉ इनामुल हक मेंगनु के निर्देश पर सदर थानाध्यक्ष अमर प्रसाद सिंह की अगुवाई में बिहार पुलिस के तेज तर्रार और जांबाज एएसआई संजय कुमार यादव ने खून का कारोबार करने वाले तीन धंधेबाजो को रंगेहाथ धर दबोचा है।

एएसआई संजय कुमार यादव बीते तीन दिनों से इन धंधेबाजों के पीछे लगे हुए थे जिसके बाद शुक्रवार 12 बजे रात्रि को शहर के उत्तरपाली स्थित बेथल मिशन स्कूल के निकट से मुख्य सरगना बाबर को गिरफ्तार किया गया और उसके निशानदेही पर पश्चिमपाली एसबीआई के निकट से रुस्तम नाम के युवक को गिरफ्तार किया गया। तीसरे युवक की गिरफ्तारी चूड़ीपट्टी से हुई है। ये सभी नशेड़ियों के शरीर से खून निकालते थे। मिली जानकारी के मुताबिक नशेड़ियों को 250 एमएल ब्लड के बदले दो से तीन हजार रुपए दिया जाता था और उसी खून को ये शातिर धंधेबाज 25 से 30 हजार रुपये में बेचते थे।

पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक इनका नेटवर्क बंगाल, नेपाल और बंगलादेश तक फैला हुआ था।

Exit mobile version