Site icon | छपरा टुडे डॉट कॉम | #ChhapraToday.com

बिहार के सभी मेडिकल कॉलेज-अस्पतालों में ब्लैक फंगस का होगा इलाजः नीतीश कुमार

पटना: बिहार में इन दिनों ब्लैक फंगस पांव पसारता जा रहा है। इसके मरीजों की संख्‍या पटना समेत राज्य के हर इलाके में लगातार बढ़ती जा रही है। इतना ही नहीं इस बीमारी से मौतों की संख्‍या में भी इजाफा हो रहा है।
शुक्रवार को भी आइजीआइएमएस अस्पताल में ब्‍लैक फंगस के कारण एक मरीज की मौत हो गई। मरीज के नाक व आंख में फंगस पाया गया था, जिससे उसको सांस लेने में व देखने में काफी तकलीफ हो रही थी।
सूबे में ब्लैक फंगस मरीजों की संख्या में हो रही वृद्धि के बारे में सरकार ने बड़ा निर्णय लिया है। अब सभी मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में इसका इलाज होगा। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शनिवार को इसका ऐलान किया कि बिहार में ब्लैक फंगस के मरीजों की संख्या में वृद्धि हुई है।
स्वास्थ्य विभाग को सभी चिकित्सा महाविद्यालय एवं अस्पतालों में इसके ईलाज के लिए आवश्यक व्यवस्था करने को कहा गया है। कोरोना से बचाव के लिए लगातार सावधानी जरूरी है।
हलांकि शुरुआती दौर में इस बीमारी से इलाज की व्यवस्था पटना के चार अस्पतालों में की गई थी। अब राज्य सरकार ने निर्णय लिया है कि बिहार के सभी मेडिकल कॉलेजों में ब्लैक फंगस का इलाज होगा।

 

Exit mobile version