Site icon | छपरा टुडे डॉट कॉम | #ChhapraToday.com

सूबे के छात्रों के साथ अन्याय कर रही है राज्य सरकार: मंगल पांडेय

छपरा: राज्य में शिक्षा व्यवस्था फेल और ध्वस्त हो चुकी है. स्थिति ऐसी है की छात्र परीक्षा देने से कतरा रहे है. उक्त बातें भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष व हिमाचल प्रदेश के प्रभारी मंगल पांडेय ने प्रेस वार्ता में कही.

उन्होंने कहा कि राज्य सरकार छात्रों के करियर से खिलवाड़ कर रही है. परीक्षा देने के बाद छात्रों के परिणाम सही नही आते. कापियों की जांच सही से नही की जाती. इंटर की कॉपी की जांच प्राइमरी शिक्षकों से कराई गई है. जिसका नतीजा है कि परिणाम ऐसे आये है.

कॉम्पिटिशन परीक्षा में पास छात्रों को बोर्ड एग्जाम में फेल कर दिया गया. राज्य सरकार छात्रों के साथ अन्याय कर रही है.

उन्होंने सरकार से मांग किया कि परीक्षा में फेल सभी छात्रों को कंपार्टमेंटल परीक्षा में शामिल होने की अनुमति दी जाए. ताकि बिहार के छवि पर लगा यह दाग मिटायी जा सके.

प्रेस वार्ता में स्थानीय विधायक डॉ. सी.एन. गुप्ता, जिलाध्यक्ष रमेश प्रसाद, धर्मेंद्र चौहान आदि उपस्थित थे.

Exit mobile version