Site icon | छपरा टुडे डॉट कॉम | #ChhapraToday.com

यहां मिल रहा 35 रुपये किलो प्याज़, आईकार्ड दिखाकर करें खरीददारी

Bihar: अगर आप प्याज की बढ़ती कीमतों से परेशान है तो अब आपको चिंता करने की जरूरत नही है. कम कीमत पर प्याज के लिए बस आपको कुछ शर्तों को पूरा करना होगा. इसके एवज में आपको मात्र 35 रुपये किलो के दर से प्याज मिलेगा. हालांकि इसका लाभ लेने के पटना पहुंचना होगा. प्याज़ की बिक्री को लेकर बिस्कोमान में नीचे काउंटर बनाया गया है. जहाँ से इसकी खरीददारी की जा सकती है.

प्याज की आसमान छूती कीमतों से परेशान हैं तो अब अपनी चिंता छोड़ दीजिए. बिस्कोमान पटना में 35 रुपये किलो प्याज मुहैया कराने जा रहा है. हालांकि इसको लेकर शर्त रखी गयी है. जिसके अनुसार खरीददारों को 2 किलो से ज्यादा प्याज नहीं मिल सकेगा. साथ ही साथ खरीददार को अपना पहचान पत्र भी दिखाना पड़ेगा.

कालाबाजारी पर अंकुश कसने के लिए बिस्कोमान के अध्यक्ष सुनील कुमार सिंह ने यह पहल की है.

बिस्कोमान द्वारा इसके पूर्व छठ में कम कीमत पर कश्मीर का सेब और आंध्रप्रदेश का नारियल पटना वासियों को मुहैया करा कर वाहवाही लूटी गई थी. अब प्याज के बढ़े कीमतों के बीच 35 रुपये प्रति किलो प्याज उपलब्ध कराने की पहल का स्वागत हो रहा है.

Exit mobile version