सीवान: इन दिनों बाईक चोर गिरोह के सक्रियता ने आम लोगों के साथ-साथ पुलिस महकमे को भी परेशान कर के रख दिया है.
गौरतलब हो कि विगत 2016 में केवल सीवान नगर व मुफस्सिल थाना क्षेत्र से लगभग एक दर्जन से अधिक बाईक चोरी घटनाएं हो चुकी है.
हालांकि बाईक चोरी की घटनाओं पर रोक लगाने व चोर को गिरफ्तार करने के लिए पुलिस महकमा भी प्रयास करते देखीं गई. पुलिस के प्रयास का ही प्रतिफल है कि शनिवार को सीवान पुलिस को सुचना मिलीं कि बाईक चोर गिरोह के कुछ सदस्य शहर के रामराज मोङ पर देखे गए है.
पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए सहायक पुलिस अधीक्षक के नेतृत्व में एक टीम गठित कर के छापेमारी की व छापेमारी के दौरान पुलिस के हत्थे बाईक चोर गिरोह के तीन सदस्यों को धरदबोचा व साथ ही चोरी की एक बाईक भी जब्त किया.
पुलिस सूत्रों से मिलीं जानकारी के अनुसार छापेमारी के दौरान पुलिस के हत्थे ग्राम वैशाखी के विपिन कुमार, ग्राम बभनौली के हर्षित कुमार उर्फ बंटी व जमशेद अली उर्फ बब्लू को गिरफ्तार किया गया वही उनके पास से एक सुजुकी वाइक भी जब्त किया गया है. छापेमारी दल में सीवान नगर थानाध्यक्ष सुबोध कुमार, मुफस्सिल थानाध्यक्ष विनय प्रताप सिंह, महादेवा ओपी प्रभारी शम्भूनाथ सिंह नगर थाना के कुमार रजनीकांत, सरोज कुमार व कमलेश कुमार पुरे सशस्त्र बल के साथ मौजूद थें.
साभार: श्रीनारद मीडिया