‘परीक्षा पे चर्चा’ कार्यक्रम में प्रधानमंत्री से बिहार के विराज ने पूछे प्रश्न  

‘परीक्षा पे चर्चा’ कार्यक्रम में प्रधानमंत्री से बिहार के विराज ने पूछे प्रश्न  

पटना, 10 फ़रवरी (हि.स.)। आगामी बोर्ड परीक्षाओं को ध्यान में रखते हुए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सोमवार को ‘परीक्षा पे चर्चा’ कार्यक्रम में बच्चों से बात की। ‘परीक्षा पे चर्चा’ के 8वें संस्करण में बिहार के गया के रहने वाले विराज ने प्रधानमंत्री से बातचीत की। इस दाैरान विराज के पूछे गये सवाल पर प्रधानमंत्री बिहार के मुरीद हो गए। बिहार से इस कार्यक्रम में गया के छात्र विराज कुमार ने पूरे राज्य का प्रतिनिधित्व किया।

गया के टी मॉडल स्कूल में पढ़ाई करने वाला 11वीं के छात्र विराज ने अपने आत्मविश्वास और शानदार सवाल से न सिर्फ कार्यक्रम में अपनी छाप छोड़ी, बल्कि बिहार का नाम भी रोशन किया। बिहार से इस प्रतिष्ठित कार्यक्रम में शामिल होने वाला अकेला छात्र था।

कार्यक्रम के दौरान विराज ने प्रधानमंत्री से लीडरशिप पर सवाल किया। उन्होंने पूछा, आप लंबे समय से पीएम हैं और ग्लोबल लीडर भी। क्या वह दो-तीन बातें हैं जो हम बच्चों के लिए जरूरी हैं? इस पर पीएम मोदी ने मुस्कुराते हुए कहा कि बिहार का लड़का राजनीति से जुड़ा सवाल न पूछे, यह हो ही नहीं सकता। पीएम ने लीडरशिप के लिए बेहतर ज्ञान, समाज के लिए कुछ कर गुजरने की चाहत और एक मजबूत दृष्टिकोण को अहम बताया। इस मौके पर प्रधानमंत्री ने तिल से निर्मित मिठाई भी सभी बच्चों को भेंट किया।

विराज ने बताया कि शुरू में किसी को यह जानकारी नहीं थी कि परीक्षा पर चर्चा में भाग लेना है। स्कूल स्तर पर टेस्ट हुआ और वह चयनित हो गया। इसके बाद मुंबई में यशराज स्टूडियो में दीपिका पादुकोण के साथ शूटिंग की गई। शूटिंग शानदार रही और इसके बाद पीएम मोदी के कार्यक्रम में भाग लेने के लिए चयन हुआ। इस बात को गोपनीय रखने के निर्देश दिए गए थे और विराज ने इसका पूरी तरह पालन किया।

विराज की इस उपलब्धि ने उनके परिवार को गर्व से भर दिया। कार्यक्रम को पूरे परिवार ने साथ बैठकर देखा। उनके दादा राम लखन स्वर्णकार, दादी सावित्री देवी, मां संगीता देवी, भाभी और बुआ ने कार्यक्रम का लुत्फ उठाया। सभी ने विराज की मेहनत और प्रधानमंत्री के साथ बातचीत को सराहा।

0Shares

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें