Bihar: चर्चित नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ. विकास कुमार पांडे जनसुराज से शुरू करेंगे राजनीतिक पारी

Bihar: चर्चित नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ. विकास कुमार पांडे जनसुराज से शुरू करेंगे राजनीतिक पारी

Bihar 23 जून (हि.स.)। बिहार के चर्चित नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ. विकास कुमार पांडे अब राजनीति के माध्यम से जनसेवा की एक नई शुरुआत करने जा रहे हैं। जिन्होंने बीते 17 वर्षों में चिकित्सा सेवा के जरिए 17,000 से अधिक जरूरतमंद मरीजों की आंखों की रोशनी लौटाई, अब जनसुराज अभियान के अंतर्गत भागलपुर विधानसभा से चुनाव लड़ेंगे।

हमारी सरकार बनी तो सबसे पहले पलायन रोकेंगे- विकास कुमार पांडे

डॉ पांडे ने जनसुराज के संस्थापक प्रशांत किशोर पर अटूट विश्वास जताते हुए कहा कि अब तक हमने मरीजों की सेवा की, अब जनता की सेवा करने का समय है। उन्होंने कहा कि भागलपुर आज भी मूलभूत सुविधाओं से जूझ रहा है। इसे स्मार्ट सिटी बनाना हमारा संकल्प है। भागलपुर सिर्फ नाम का स्मार्ट सिटी बन कर रह गया है। जमीनी हकीकत बहुत पीछे है। हमारी सरकार बनी तो सबसे पहले भागलपुर से पलायन रोकेंगे, ताकि हमारे युवा, हमारे किसान, हमारे मजदूर यहां सम्मान से जी सकें।

सियासत में आने का मेरा उद्देश्य सत्ता नहीं, सेवा है- विकास कुमार पांडे

डॉ. पांडे ने आगे कहा कि अब तक उन्होंने ऑपरेशन थियेटर में रोशनी दी, अब वे विधान सभा में आवाज़ उठाकर बदलाव की मशाल जलाना चाहते हैं। सियासत में आने का मेरा उद्देश्य सत्ता नहीं, सेवा है। मेरा लक्ष्य भागलपुर को एक ऐसा मॉडल शहर बनाना है जहां हर तबके की आवाज़ सुनी जाए। जनसुराज की सोच और नीति से प्रभावित होकर वे अब गांव-गांव जाकर लोगों से मिलेंगे, उनकी बात सुनेंगे और एक जनआधारित परिवर्तन की शुरुआत करेंगे।

0Shares

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें