Site icon | छपरा टुडे डॉट कॉम | #ChhapraToday.com

बिहार STET परीक्षा रद्द, इसी साल 28 जनवरी को संपन्न हुई थी परीक्षा

Patna: बिहार बोर्ड ने इसी साल 28 जनवरी को संपन्न हुई बिहार STET परीक्षा को रद्द कर दिया है. बोर्ड ने इस परीक्षा में मिली व्यापक गड़बड़ी को देखते हुए इसे रद्द किया है.

परीक्षा में 2 लाख 43 हजार 141 परीक्षार्थी सम्मिलित हुए थे. इस परीक्षा को दुबारा कराने के लिए शिक्षा विभाग ने सरकार को प्रस्ताव भेज दिया है. परीक्षा की नयी तारीखों के बारे में शिक्षा विभाग अंतिम फैसला लेगा.

दरअसल बिहार बोर्ड ने STET परीक्षा के सहरसा और गया केंद्र पर हुए उपद्रव के बाद मामले की जांच के लिए चार सदस्यीय कमेटी बनायीं थी. कमेटी ने अपनी रिपोर्ट बोर्ड को सौंपी है. जिसमें परीक्षा की गोपनीयता भंग मिलने पर इसे रद्द करने का फैसला लिया गया.

Exit mobile version