बिहार में प्राथमिक शिक्षक नियोजन के लिए काउंसलिंग आज से शुरू

बिहार में प्राथमिक शिक्षक नियोजन के लिए काउंसलिंग आज से शुरू

छठे चरण में 90,700 से अधिक प्राथमिक शिक्षकों के पदों पर नियोजन के लिए काउंसेलिंग सोमवार से शुरू होने जा रही है. पहले दिन वर्ग छठ से आठ तक के लिए कटिहार और पूर्णिया नगर निगम समेत 74 नगर निकायों में अभ्यर्थियों की काउंसेलिंग करायी जायेगी. काउंसेलिंग सुबह साढ़े 11 बजे से शाम साढ़े चार बजे तक होगी. सोमवार से उन नियोजन इकाइयों में काउंसेलिंग शुरू की जा रही हैं, जहां दिव्यांग अभ्यर्थियों ने आवेदन नहीं किये हैं. दरअसल, काउंसेलिंग में वे ही अभ्यर्थी भाग लेंगे, जिनसे संबंधित मेधा सूची सार्वजनिक की जा चुकी है.

आधिकारिक जानकारी के मुताबिक पांच जुलाई को दो नगर निगम, 23 नगर पर्षद और 49 नगर पंचायतों में काउंसेलिंग करायी जानी है. शिक्षा विभाग ने इसकी फुलप्रूफ तैयारी की है. जिन नगर पर्षदों में पांच जुलाई को काउंसेलिंग होगी, उनमें फारबिसगंज, अरवल, बांका, डुमराव, भभुआ, खगड़िया, किशनगंज, मधेपुरा, हिलसा, नवादा, बेतिया, बगहा, नरकटिया, सहरसा, शेखपुरा, सीवान, सुपौल, हाजीपुर, दानापुर, खगौल, मसौढ़ी, फुलवारीशरीफ, बाढ़, मोकामा आदि शामिल हैं.

इसी तरह नगर पंचायत अमरपुर, बलिया, तेघड़ा, टिकारी, शेरघाटी, झाझा, मनिहारी और बारसोई ,गोगरी, हवेली खड़गपुर, राजगीर, वारिसलीगंज, चनपटिया, रामनगर, बनमनखी, कसबा, सिमरी बख्तियारपुर, रोसड़ा, मैरवा, महाराजगंज, निर्मली, लालगंज, महुआ, मनेर, विक्रम और फतुहा में काउंसेलिंग करायी जायेगी. कुछ जिलों के सूची अभी अपलोड नहीं हो सकी है.

-काउंसेलिंग के लिए सुबह 11 बजेे पहुंच जाएं.

-काउंसेलिंग के लिए अभ्यर्थियों के नाम पुकारे जायेंगे. तीन बार में वह अपना नाम नहीं सुन पाये तो वे काउंसेलिंग से वंचित हो सकते हैं.

– अभ्यर्थियों को कोई दिक्कत हो तो वहां मौजूद हेल्प डेस्क की मदद लें

-काउंसेलिंग पर मॉनीटरिंग के लिए शिक्षा विभाग ने कंट्रोल रूम की व्यवस्था भी की गयी है. इसके फोन नंबर 612-2215181 पर जानकारी दी जा सकती है.

0Shares

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें