Site icon | छपरा टुडे डॉट कॉम | #ChhapraToday.com

अंतरराष्ट्रीय स्तर का होगा बिहार म्यूजियम: मुख्यमंत्री

पटना: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मंगलवार को यक्षिणी की मूर्ति मिलने के शताब्दी वर्ष को लेकर आयोजित कला उत्सव को संबोधित करते हुए कहा कि पटना में बन रहा बिहार म्यूजियम अंतरराष्ट्रीय स्तर का होगा. राज्य सरकार ने म्यूजियम में जगह के संकट को देखते हुए इसके निर्माण का निर्णय लिया है. जल्द ही सरकार का यह संकल्प  पूरा होने जा रहा है. इसमें कई दुर्लभ और अमूल्य धरोहरें  होंगी. नयी पीढ़ी इतिहास से रू-ब-रू होगी. इस म्यूजियम में नयी तकनीक के  इस्तेमाल पर भी चर्चा होगी.

उन्होंने कहा कि बिहार म्यूजियम के निर्माण में कई बाधाएं आयीं, जिन्हें दूर करने में सरकार ने कोई कसर नहीं छोड़ी. जब यह खुलेगा, जब लोगों को समझ में आयेगा कि हमारा इतिहास  कितना गौरवशाली रहा है. बुद्ध की अस्थि आज भी पटना के  पुराने म्यूजियम में है, पर उसे देखने की छूट सभी को नहीं है. नये  म्यूजियम में सभी लोग इसका दीदार कर सकेंगे. उन्होंने कहा कि वैशाली में  मड स्तूप और बुद्ध सम्यक भी बनेगा.

 

फोटो: फाइल

Exit mobile version