Site icon | छपरा टुडे डॉट कॉम | #ChhapraToday.com

विधानमंडल शीतकालीन सत्र: राजद के 5 सदस्यों का निलंबन वापस

Patna: बिहार विधानमंडल के शीतकालीन सत्र के तीसरे दिन विधान परिषद की कार्यवाही के दौरान हंगामा हुआ. विधान परिषद में पूर्व सीएम राबड़ी देवी के साथ आरजेडी के कई सदस्य वेल में पहुंच गए. जिसके बाद सभापति हारुन रशीद ने पार्टी के पांच सदस्यों को निलंबित कर दिया.

इसके बाद भारी हंगामे के बीच विधान परिषद को पहले दोपहर 12 बजे और फिर गुरुवार तक के लिए स्थगित कर दिया गया. विधान परिषद में हुए हंगामे के दौरान सभापति ने 5 सदस्यों को 2 दिन के लिए निलंबित कर दिया.

राबड़ी देवी के साथ राधाचरण सेठ, सुबोध राय, दिलीप राय, कमरे आलम, खुर्शीद मोहसिन भी हंगामा कर रहे थे इस दौरान पांच सदस्यों को सदन से निलंबित कर दिया गया था. इसके बाद राबड़ी देवी समेत अन्य सदस्य धरना पर बैठ गए.

बाद में बिहार विधान परिषद के सभापति ने आरजेडी के सभी पांचों सदस्यों का निलंबन समाप्त कर दिया. इसी के साथ ही बिहार की पूर्व सीएम राबड़ी देवी ने धरना समाप्त कर दिया.

Exit mobile version