पटना: सूबे में इन दिनों आग लगने की घटना से आम लोग से लेकर सरकार भी परेशान है. राज्य के आपदा प्रबंधन विभाग ने ग्रामीण इलाकों में सुबह 9 बजे से शाम 6 बजे खाना न पकाने की सलाह दी है. विभाग द्वारा जारी एडवाइजरी में इस दौरान पूजा करने, हवन करने पर भी पूरी तरह रोक लगा दी गई है.
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के निर्देश पर जारी इस एडवाइजरी में विभाग ने कहा है कि आदेश का उल्लंघन करने से यदि आग लगती है तो दोषी व्यक्ति के खिलाफ आपदा प्रबंधन अधिनियम के तहत कार्रवाई की जाएगी.
आपको बता दें कि इस दिनों सूबे के लगभग सभी जिलों में अगलगी की घटनाओं में इजाफा हुआ है. विभाग के अनुसार राज्य में पिछले एक महीने के दौरान कम से कम 50 लोगों की मौत आग लगने की घटनाओं में हुई है.