Site icon | छपरा टुडे डॉट कॉम | #ChhapraToday.com

बिहार सरकार बनवायेगी मदरसों के लिए बिल्डिंग

पटना: आजादी के बाद बिहार की वर्तमान सरकार पहली ऐसी सरकार होगी जो सरकारी पैसे पर मदरसों के लिए बिल्डिंग इन्फ्रास्ट्रक्चर बनवायेगी. पहले चरण में दरभंगा, नालंदा और औरंगाबाद के कुछ मदरसों के भवन का निर्माण होगा. इसके लिए पचीस करोड़ रुपये जारी कर दिये गये हैं.

मदरसा सुदृढ़ीकरण योजना के तहत राज्य सरकार ने बैठक में बाकी जिलों के मदरसों से सुदृढ़ीकरण के लिए प्रस्ताव मांगे हैं. अल्पसंख्यक कल्याण विभाग के मुख्य प्रधान सचिव आमिर सुहानी की अध्यक्षता में हुई इस बैठक में अल्पसंख्यक कल्याण विभाग के डायरेक्टर एसआइ फैजल, मदरसा बोर्ड के अध्यक्ष अब्दुल क्यूम अंसारी, भवन निर्माण व लोक निर्माण विभाग के आला अफसर मौजूद रहे.

Exit mobile version