Site icon | छपरा टुडे डॉट कॉम | #ChhapraToday.com

आनंद मोहन समेत 27 कैदियों को रिहा करने का बिहार सरकार ने जारी किया आदेश, देखिए सूची

Patna: बिहार सरकार ने बड़ा फैसला किया है. जेल नियमों में संशोधन कर दिया है। इसको लेकर बिहार सरकार ने अधिसूचना जारी कर दी है.

इस अधिसूचना के जाती होने के बाद जेल में बंद आनंद मोहन समेत 27 कैदियों को रिहा कर दिया जायेगा. आनंद मोहन पर गोपालगंज के तत्कालीन डीएम जीo कृष्णैया की हत्या करने का आरोप था और वो मामले में 20 साल से ज्यादा की सजा काट चुके हैं. इसके अलावा नीतीश सरकार ने 26 और कैदियों को भी राहत दी है.

आनंद मोहन फिलहाल अपने बेटे और राजद विधायक चेतन आनंद की शादी के लिए पैरोल पर हैं. वो 15 दिन के पैरोल पर बाहर हैं. उनकी पैरोल की अवधि 25 अप्रैल को पूरी हो रही है. उनकी इस अवधि के पूरे होने से पहले ही बिहार बिहार ने उन्हें रिहा करने के आदेश दे दिए. उम्मीद जताई जा रही है कि वो 26 या 27 अप्रैल को जेल से छूट सकते हैं.

इन कैदियों को भी किया जाएगा रिहा

कलक्टर पासवान-मंडल कारा, आरा
अशोक यादव (लखीसराय जेल)-
शिवजी यादव (बेऊर केंद्रीय कारा)-
किरथ यादव (भागलपुर विशेष केंद्रीय कारा)-
राज बल्लभ यादव उर्फ बिजली यादव (बक्सर ओपन जेल)-
पतिराम राय (बक्सर ओपन जेल)-
किशुनदेव राय (बक्सर ओपन जेल)-
चन्देश्वरी यादव (भागलपुर जेल)-
खेलावन यादव (बिहारशरीफ जेल)-
मो. खुदबुद्दीन (भागलपुर के स्पेशल जेल)-
अलाउद्दीन अंसारी (भागलपुर स्पेशल जेल)-
हलीम अंसारी (भागलपुर स्पेशल जेल)-
अख्तर अंसारी (भागलपुर स्पेशल जेल)-
दस्तगीर खान (अररिया जेल)-
सुरेंद्र शर्मा केंद्रीय कारा, गया.
देवनंदन नोनियाल केंद्रीय कारा, गया
राम प्रवेश सिंह, केंद्रीय कारा, गया
विजय सिंह उर्फ़ मुन्ना सिंह, केंद्रीय कारा, गया
रामाधार राम, मुक्त कारागार, बक्सर
पप्पू सिंह उर्फ़ राजीव रंजन सिंह-केंद्रीय कारा
सिकंदर महतो, मंडल कारा, कटिहार,
अवधेश मंडल-केंद्रीय कारा, भागलपुर
ह्रदय नारायण शर्मा उर्फ़ बबुन शर्मा-केंद्रीय कारा, गया,
मनोज यादव, आदर्श केंद्रीय कारा बेउर
पंचा उर्फ़ पंचानंद पासवान, केंद्रीय कारा, भागलपुर.
जीतेन्द्र सिंह, मुक्य कारागार, बक्सर,
चंद्रेश्वरी यादव, केन्द्रीय कारा, भागलपुर
खेलावन यादव, मंडल कारा, बिहारशरीफ

Exit mobile version