Site icon | छपरा टुडे डॉट कॉम | #ChhapraToday.com

गोपालगंज में जहरीली शराब से 13 की मौत, डीएम ने कहा-दूसरी वजहों से हुई मौत

गोपालगंज: जहरीली शराब पीने से 13 लोगों की मौत हो गई है और कई लोगों की हालात गंभीर है. घटना गोपालगंज के हरखुवा खजूरबारी की है.

गोपालगंज के जिलाधिकारी राहुल कुमार फिलहाल शराब पीने से मौत होने की पुष्टि नहीं कर रहे हैं पर स्थानीय लोगों और परिजनों का कहना है कि मौत जहरीली शराब पीने से ही हुई है. शवों के पोस्टमार्टम के बाद ही असल कारणों का पता चल सकेगा.

हालांकि एक के बाद एक मौत से मृतकों द्वारा जहरीली शराब पीने से इंकार नहीं किया जा सकता है. चूँकि बिहार में शराबबंदी लागू है इस वजह से प्रशासन भी बहुत कुछ कहने से बच रहा है.

जहरीली शराब से हुई मौतों के बाद पुलिस ने क्षेत्र के कई इलाकों में एक के बाद एक छापेमारी शुरू कर दी है. इस घटना ने बिहार सरकार के शराबबंदी अभियान को बड़ा झटका दिया है.

Exit mobile version