Site icon | छपरा टुडे डॉट कॉम | #ChhapraToday.com

बिहार: समस्तीपुर में बेपटरी हुई मालागाड़ी, दो ट्रेनें रद्द

पटना (बिहार), 13 मार्च (हि.स.)। राज्य के समस्तीपुर जिले में रोसरा रेलखंड पर बुधवार को एक मालगाड़ी बेपटरी हो गयी। इससे समस्तीपुर-सहरसा रूट पर चलने वाली एक जोड़ी पैसेंजर ट्रेनों को रद्द कर दिया गया। जयनगर से मनिहारी जाने वाली जानकी एक्सप्रेस ट्रेन को सहरसा तक परिचालन में एक घंटे के लिए रीशेडयूल किया गया है।

समस्तीपुर-रोसरा रेलखंड पर भगवानपुर देसुआ में मालगाड़ी समस्तीपुर की ओर जा रही थी। इसी दौरान ट्रेन के चालक ने सिग्नल को ओवरलुक कर दिया। इस कारण ट्रेन लूप लाइन पर चली गई और ब्रेकर से टकराकर बेपटरी हो गई। घटना की सूचना मिलते ही रेल कर्मचारियों में हड़कंप मच गया। आनन-फानन में एआरटी एवं रेलवे के कई अधिकारी मौके पर पहुंचे। इस कारण ढाई घंटे ट्रेनों का परिचालन बाधित रहा।

रेलवे ने हादसे के बाद इस रूट पर चलने वाली ट्रेनों के परिचालन में बदलाव की अधिसूचना जारी की। इसके तहत सहरसा-समस्तीपुर (05243) और समस्तीपुर-सहरसा (05244) पैसेंजर ट्रेन को आज रद्द कर दिया गया। सहरसा-समस्तीपुर (5291) और समस्तीपुर-सहरसा(05278) पैसेंजर ट्रेन नरहन तक ही चलेगी।

Exit mobile version