पटना: बिहार उपचुनाव के लिए सभी राजनीतिक दलों ने चुनाव प्रचार अभियान तेज कर दिया है. इसी कड़ी में बिहार की पूर्व सीएम राबड़ी देवी आज से उपचुनाव को लेकर महागठबंधन के पक्ष में चुनाव प्रचार के लिए निकल पड़ी है. सोमवार को राबड़ी देवी जहानाबाद में चुनाव प्रचार करेंगी. चुनाव प्रचार से पहले राबड़ी देवी ने कहा की महागठबंधन की तीनों सीटों पर जीत होगी. उन्होंने कहा कि यह पहला मौका नहीं है जब लालू की गैर मौजूदगी में हमलोग चुनाव लड़ रहे हैं. इससे पहले भी जब मैं मुख्यमंत्री थी और लालू जेल में थे तो हमलोगों ने पांचों सीट पर जीत हासिल की थी.
पूर्व सीएम राबड़ी देवी ने कहा कि इस चुनाव में हम नहीं, बल्कि बिहार की जनता खुद प्रचार कर रही है और ये लड़ाई जनता की है न कि मेरी. उन्होंने मीसा भारती को मनी लांड्रिंग के मामले में जमानत मिलने पर खुशी जाहिर करते हुए कहा कि हमें शुरू से ही न्यायालय पर भरोसा था और आगे भी रहेगा.