Site icon | छपरा टुडे डॉट कॉम | #ChhapraToday.com

बिहार में बाढ़ का कहर, अब तक सूबे के 15 जिले इसकी चपेट में

पटना: देश के कई राज्यों में बाढ़ का कहर देखने को मिल रहा है. बिहार में बाढ़ से काफी तबाही हुई है, वहां पर मरने वालों की संख्या 119 पहुंच गई है. राज्य के 15 जिले बाढ़ की चपेट में हैं

किन जिलों में हुई कितनी मौत –
अररिया – 20
पूर्वी चंपारण – 14
पश्चिम चंपारण – 13
मधेपुरा – 12
सीतामढ़ी – 11
किसानगंज – 8
मधुबनी – 5
दरभंगा – 4
सहरसा – 3
सिहोर – 2
सुपूल – 1

राज्य के आपदा प्रबंधन विभाग के अनुसार, अभी तक करीब 3.59 लाख लोगों को दूसरी जगह शिफ्ट किया जा चुका है. वहीं करीब 2.13 लाख लोगों को 504 रिलीफ कैंप में भेजा गया है.

Exit mobile version